17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के समर्थन में जदयू ने निकाली प्रभातफेरी, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

पटना : शराबबंदी के पक्ष में जदयू ने गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को राज्य भर में प्रभातफेरी निकाली और संकल्प सभा का आयोजन कर शराब ना पीने व दूसरों को ना पीने देने का संकल्प भी लिया. राज्य के सभी पंचायतों, वार्ड समेत प्रखंड, जिला व राज्य मुख्यालय में प्रभातफेरी का आयोजन किया […]

पटना : शराबबंदी के पक्ष में जदयू ने गांधी जयंती के अवसर पर रविवार को राज्य भर में प्रभातफेरी निकाली और संकल्प सभा का आयोजन कर शराब ना पीने व दूसरों को ना पीने देने का संकल्प भी लिया. राज्य के सभी पंचायतों, वार्ड समेत प्रखंड, जिला व राज्य मुख्यालय में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. पटना के पंचमुखी मंदिर और चितकोहरा के अंबेडकर चौक से निकली प्रभातफेरी का नेतृत्व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से शराबबंदी के फायदे का जिक्र किया और इसको लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा. पंचमुखी मंदिर के पास निकली प्रभातफेरी में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य, मनोरंजन गिरी, मो. सलाम मौजूद थे.
कारगिल चौक से उदय नारायण चौधरी ने किया नेतृत्व
जदयू के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में कारगिल चौक से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, महासचिव रवींद्र सिंह, अनिल कुमार, अोम प्रकाश सिंह सेतु समेत अन्य नेता मौजूद थे. विधान पार्षद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में प्रभातफेरी निकाली गयी. उधर, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों पुनाइचक, शास्त्रीनगर, इंद्रपुरी, मैनपुरा व कुर्जी में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी नेता मो. शबीउद्दीन अहमद, अखिलेश सिंह ‘धमार’, नागेंद्र सिंह, राजीव रंजन, अरुण कुमार सिंह, मो इम्तियाज, धीरज कुमार, मो. शकिल, रेणु देवी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना केशरी, उमेश्वर प्रसाद सिंह, अकाश दीप, वरुण कुमार मौजूद थे.
पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर नये कानून के लागू होने का स्वागत किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राजनीति केवल सत्ता तक पहुंचने का जरिया नहीं है.
शराब से सरकारी राजस्व का बड़ा मुनाफा था और पांच हजार करोड़ की आमदनी थी, लेकिन हमारे लिए राजस्व उतना महत्व नहीं रखता, जितना की हमारी जनता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी हमारे लिए राजनीतिक मजबूरी नहीं थी. यह प्रदेश की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी के संघर्ष व सरकार से भरोसे बनाये रखने का प्रतिफल है. सरकार अब राज्य का निर्माण कर रही है और प्रदेश की महिलाएं अपने परिवार को निर्मित कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें