Loading election data...

नीतीश-लालू पर पप्पू यादव ने बोला बड़ा हमला

पटना : सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने जनता से अपील किया है कि बिजली को छोड़कर अन्‍य कोई भी सरकारीकर का भुगतान नहीं करें. पटना में पत्रकारों से चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 4:47 PM

पटना : सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने जनता से अपील किया है कि बिजली को छोड़कर अन्‍य कोई भी सरकारीकर का भुगतान नहीं करें. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते उन्‍होंने कहा कि इसके लिए जन अधिकार पार्टी जन जागरूकता अभियान चलायेगी. सुविधा नहीं तो टैक्‍स नहीं. पप्पू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी टैक्स का भुगतान नहीं करें और न किसान टैक्‍स का भुगतान करें. जनता की सुविधाओं को लूटने वाले अधिकारियों का सामाजिकबहिष्कार किया जाना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब है. गत एक साल में दो दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्ष और पुलिसवालों की हत्या की गयी है. पप्पू यादव में गया और नवादा में हुई घटना का भी जिक्र किया.

पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा की कहां है कानून का राज. पप्पू यादव ने बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य सिस्टम में माफिया राज और लूट के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही और उसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और राष्ट्रपति को भेजने की बात कही. दस लाख लोगों का हस्ताक्षर लिया जायेगा और यह अभियान दशहरा के बाद शुरू होगा. पप्पू यादव ने बिहार में शराबबंदी के नाम पर काला कानून लाने की बात कही. पप्पू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जनभावनाओं की हत्या कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं. दोनों भाई अपने-अपने राजनीतिक लाभ के लिये राजनीति कर रहे हैं. बड़े भाई लालू प्रसाद को बेटों के रोजगार की चिंता है और छोटे भाईयों को कुर्सी की चिंता लगी है.

Next Article

Exit mobile version