बिहटा में करेंट से किसान की गयी जान, मचा कोहराम
बिहटा : सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के बधार में अहले सुबह जानवर का चारा लाने जा रहे किसान की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान विशुनपुरा निवासी 55 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. […]
बिहटा : सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के बधार में अहले सुबह जानवर का चारा लाने जा रहे किसान की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान विशुनपुरा निवासी 55 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि राजेंद्र सिंह सुबह करीब छह बजे जानवर के लिए हरा चारा लाने खेत में गये थे.
लौटने में देर होने पर परिजनों ने खोज करने खेत पर गये तो देखा की मक्का के खेत में नंगा गिरे बिजली की तार की चपेट में आकर वह मृत पड़े थे. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा है.