विवाद में मकान ढाहा एक गिरफ्तार
फतुहा : गोविंदपुर बजरंगबली के पास दबंगों ने एक मकान को ढाह दिया, जिसमें पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी ओमप्रकाश पंडित के पड़ोसी शत्रुधन राय से गली का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की देर रात शत्रुधन राय दर्जनों की संख्या में अपने आदमियों के […]
फतुहा : गोविंदपुर बजरंगबली के पास दबंगों ने एक मकान को ढाह दिया, जिसमें पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी ओमप्रकाश पंडित के पड़ोसी शत्रुधन राय से गली का विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर रविवार की देर रात शत्रुधन राय दर्जनों की संख्या में अपने आदमियों के साथ आया और ओमप्रकाश पंडित का मकान के कुछ हिस्से को ढाह दिया. पीड़ित ने थाने में पांच को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. शत्रुधन राय के पुत्र निरंजन राय को गिरफ्तार कर लिया है.