Advertisement
रिटायर होनेवाले शिक्षकों की सूची दें प्राचार्य
पटना : हर स्कूल तीन साल के अंदर सेवानिवृत होनेवाले शिक्षकों की सूची अब जिला शिक्षा कार्यालय को देगा. ऐसे शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में रखी जायेगी. ऐसा नहीं करनेवाले प्राचार्यों पर कार्रवाई की जायेगी. सूची देने के लिए प्राचार्यों को 15 दिनों का समय दिया गया है. 20 अक्तूबर तक शिक्षकों की […]
पटना : हर स्कूल तीन साल के अंदर सेवानिवृत होनेवाले शिक्षकों की सूची अब जिला शिक्षा कार्यालय को देगा. ऐसे शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय में रखी जायेगी. ऐसा नहीं करनेवाले प्राचार्यों पर कार्रवाई की जायेगी. सूची देने के लिए प्राचार्यों को 15 दिनों का समय दिया गया है.
20 अक्तूबर तक शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करवा देनी है. ये निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सोमवार को शास्त्रीनगर बालक उच्च विद्यालय में हुई बैठक में दिये गये. ऐसे शिक्षकों की सूची मिलने से उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ में विलंब नहीं होगा.
जिला शिक्षा कार्यालय ऐसे शिक्षकों को रिटायरमेंट के छह माह के अंदर सभी तरह के लाभ मिल जायेंगे. वहीं इससे किस स्कूल में किस
विषय की सीट खाली होनेवाली है, इसकी जानकारी भी जिला शिक्षा कार्यालय को आसानी से मिल जायेगी. फिर शिक्षक नियुक्ति में भी आसानी होगी. बैठक में 250 प्राचार्य ही शामिल हुए. प्राचार्य से छात्रों की पूरी जानकारी मांगी गयी है.
अब दशहरा बाद बनेगा आधार : आधार नंबर से लगभग दो लाख छात्र वंचित रह गये हैं. लेकिन अब दोबारा आधार कार्ड बनाने का काम दशहरे के बाद शुरू होगा. नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को आधार नंबर देना है. इसके लिए तमाम स्कूलों को निर्देश दिया गया है. जिन स्कूलों में आधार मशीन नहीं लग पायी है, वहां पर जल्द ही मशीन लगा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement