10 से होगी मेट्रो की क्विक स्टडी
पटना : पटना मेट्रो के क्विक स्टडी का काम 10 अक्तूबर से आरंभ हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग व राइट्स के साथ हुआ एमओयू के अनुसार रिपोर्ट को 60 दिनों के अंदर सौंप देना है. केंद्र सरकार को सौंपे गये मेट्रो रिपोर्ट में मेट्रो के क्विक स्टडी का रिपोर्ट शामिल नहीं था. अब […]
पटना : पटना मेट्रो के क्विक स्टडी का काम 10 अक्तूबर से आरंभ हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग व राइट्स के साथ हुआ एमओयू के अनुसार रिपोर्ट को 60 दिनों के अंदर सौंप देना है. केंद्र सरकार को सौंपे गये मेट्रो रिपोर्ट में मेट्रो के क्विक स्टडी का रिपोर्ट शामिल नहीं था.
अब इसका नये सिरे से अध्ययन किया जाना है. विशेष सचिव संजय दयाल ने बताया कि पटना मेट्रो का कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया जा चुका है. इसमें मेट्रो के क्विक स्टडी का रिपोर्ट शामिल नहीं था. उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर से राइट्स के अधिकारियों द्वारा पटना के मेट्रो रूटों पर मोबिलिटी का अध्ययन किया जायेगा. यह देखा जायेगा कि किस रूट पर कितने देर तक ट्रैफिक रहता है. फिल्ड सर्वे किया जायेगा. मेट्रो के उपयोग के लिए अधिकारियों द्वारा डाटा एकत्र किया जायेगा. किस रूट पर कितने लोग आ-जा रहे हैं. साथ ही आने-जाने वाले लोग किस तरह के वाहन का उपयोग कर रहे हैं. पूरे दिन भर ट्रैफिक का क्या फ्लो होगा. इन सब आंकड़ों का संग्रह किया जायेगा.
मालूम हो कि पटना जिला परिवहन कार्यालय में 11.5 लाख वाहन पंजीकृत हैं. बाहर से करीब प्रति दिन डेढ़ से दो लाख वाहन राजधानी आते हैं. यह अनुमान है कि प्रति दिन पटना के सड़कों पर साढ़े आठ लाख वाहनों का दबाव रहता है.
राइट्स द्वारा किये गये 2014 के सर्वे के अनुसार 2021 तक राजधानी में मेट्रो की सवारी करनेवाले यात्रियों की प्रतिदिन संख्या करीब पांच लाख 21 हजार होगी. यह ट्रैफिक सिर्फ दो कॉरिडोर के सर्वे के आधार पर किया गया था. उस अध्ययन में पाया गया था कि 2011 में पटना की जनसंख्या करीब 20.32 लाख है. वर्ष 2021 में यह जनसंख्या बढ़ कर 28.80 लाख हो जायेगी. सर्वे में पाया गया कि 2011 में पटना में नौकरी पेशा करनेवाले लोगों की संख्या छह लाख छह हजार है. वर्ष 2021 में नौकरी पेशा करनेवालों की संख्या बढ़कर 10 लाख आठ हजार हो जायेगी.
पहले चरण में दो कॉरिडोर का निर्माण कराया जाना है. पहला इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर है जिसकी लंबाई 13.68 किलोमीटर है. यह कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर तक है जो भाया पटना रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगा. इस कॉरिडोर पर किये गये अध्ययन में पाया गया कि 2021 में प्रतिदिन दो लाख 65 हजार लोग यात्रा करेंगे. इस रूट पर प्रति घंटे 12 हजार 400 यात्री यात्रा करेंगे. पहले चरण में ही नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर है जिसकी लंबाई 14.2 किलोमीटर है. यह कॉरिडोर पटना रेलवे स्टेशन से नया अंतरराज्यीय बस पड़ाव तक जायेगा.