घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी व एलइडी भी लगेंगे
पटना : जिला प्रशासन ने घाटों का निरीक्षण शुरू कर दिया हैं. इस बार सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी व एलइडी लगाये जायेंगे. खतरनाक घाटों की सूची जारी होने के बाद इस बार छठ व्रत करने वाले यहां नहीं पहुंच पायेंगे. घाटों की चौकसी बढ़ा दी जायेगी. लेकिन, छठ के दौरान लोगों को पूजा […]
पटना : जिला प्रशासन ने घाटों का निरीक्षण शुरू कर दिया हैं. इस बार सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी व एलइडी लगाये जायेंगे. खतरनाक घाटों की सूची जारी होने के बाद इस बार छठ व्रत करने वाले यहां नहीं पहुंच पायेंगे. घाटों की चौकसी बढ़ा दी जायेगी. लेकिन, छठ के दौरान लोगों को पूजा करने में परेशानी नहीं हो, इसलिए पीपा पुल भी बनाये जायेंगे. इसके लिए सभी घाटों का निरीक्षण होगा. इस बार घाटों की संख्या कम होने से भीड़ बढ़ने की संभावना है. इस बार घाटों की संख्या कम होंगे. उन लोगों को परेशानी होगी, जो काफी दूर पैदल जाकर छठ पूजा करते हैं. प्रशासन के निरीक्षण में यह बात सामने आयी है कि गंगा में कई जगहों पर पानी ज्यादा है.
छठ पर्व की तैयारी में थोड़ी कठिनाई आयेगी. गंगा चैनल में पानी भरा हुआ है. बुधवार को डीएम, बुडको, नगर आयुक्त तक की बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद निर्णय होगा.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना
छठ से एक सप्ताह पूर्व घाट निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जैसे ही दशहरा का त्योहार समाप्त होगा, हम घाटों का निरीक्षण कर निर्माण की प्लानिंग करेंगे.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त