पटना: पथ निर्माण विभाग में अभियंताओं की कमी दूर करने की कवायद शुरू हो गयी है. सबसे पहले विभाग में 65 कनीय अभियंता बहला किये जायेंगे. ये पद पिछले तीन वर्षो से रिक्त हैं. कनीय अभियंताओं की नियुक्ति सेवा संवर्ग-2 के तहत होगी. जल्द ही पथ निर्माण विभाग नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालेगा.
राज्यपाल से ली जायेगी सहमति
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनीय अभियंताओं के रिक्त पदों पर 44 बहालियां सामान्य कोटे से, जबकि दो अनुसूचित जाति से होंगी. 19 कनीय अभियंता सीधे बहाल किये जायेंगे. रिक्त पड़े कनीय अभियंताओं के पदों पर बहाली के लिए विभाग में पिछले कई माह से मंथन चला रहा था. नियुक्ति की नयी नियमावली की कहीं कोई अवहेलना न हो, इस पर भी मंथन हुआ. बहाली के लिए विभाग ने राज्यपाल से भी सहमति ले ली है.
निर्माण कार्य पर पड़ता है असर
पथ निर्माण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर वृहद जिला सड़क, पुल-पुलिया व स्टेट हाइ-वे का निर्माण कराया जा रहा है. इनके निर्माण में अभियंताओं की कमी आड़े आ रही है. अभियंताओं की कमी के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी कुप्रभावित होती है. इस कारण विभाग ने कनीय अभियंताओं की कमी को दूर करने का निर्णय लिया है. कनीय अभियंताओं की बहाली के बाद पुल-पुलियों व वृहद जिला सड़कों का पुख्ता निर्माण बड़े पैमाने पर हो सकेगा.