राज्य में जिन लोगों के खातों में संदिग्ध लेन-देन हुआ है, उनमें अधिकतर व्यवसायी हैं. कुछ नेता और इस तरह के अन्य लोग भी हैं. किसी के खाते में 20 लाख रुपये आये हैं, तो किसी के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये रुपये किसी ज्ञात स्रोत से नहीं आये हैं. इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि ये रुपये किस मकसद से आये हैं. आयकर की छानबीन में यह बात भी सामने आयी है कि ये रुपये कई चैनलों से होकर ट्रांसफर हुए हैं. कई ने रिश्तेदारों के खातों में पैसे मंगाये हैं.
Advertisement
बिहार : 300 करोड़ का संदिग्ध लेन-देन, पूर्व सीएम व पूर्व सांसद को आयकर विभाग का नोटिस
कौशिक रंजन पटना : पिछले छह महीने के दौरान प्रदेश में करीब 500 बैंक खातों में लगभग 300 करोड़ का संदेहास्पद लेन-देन हुआ है. ऐसे खातों को आयकर विभाग ने चिह्नित किया है. आयकर विभाग ने ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी किया है. इनमें कई को नोटिस मिल भी गया है. इनसे पूछा गया […]
कौशिक रंजन
पटना : पिछले छह महीने के दौरान प्रदेश में करीब 500 बैंक खातों में लगभग 300 करोड़ का संदेहास्पद लेन-देन हुआ है. ऐसे खातों को आयकर विभाग ने चिह्नित किया है. आयकर विभाग ने ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी किया है. इनमें कई को नोटिस मिल भी गया है. इनसे पूछा गया है कि इनके खातों में जो रुपये आये हैं, उनका सही स्रोत क्या है? आखिर किन कारणों से ये रुपये इनके खातों में ट्रांसफर किये गये हैं? इन्हें 15 दिनों के अंदर आयकर विभाग में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देना है. संतोषजनक जवाब नहीं देनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
ऐसे सैकड़ों लोगों ने खातों में मंगवाये करोड़ों
राज्य में जिन लोगों के खातों में संदिग्ध लेन-देन हुआ है, उनमें अधिकतर व्यवसायी हैं. कुछ नेता और इस तरह के अन्य लोग भी हैं. किसी के खाते में 20 लाख रुपये आये हैं, तो किसी के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये रुपये किसी ज्ञात स्रोत से नहीं आये हैं. इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि ये रुपये किस मकसद से आये हैं. आयकर की छानबीन में यह बात भी सामने आयी है कि ये रुपये कई चैनलों से होकर ट्रांसफर हुए हैं. कई ने रिश्तेदारों के खातों में पैसे मंगाये हैं.
राज्य में जिन लोगों के खातों में संदिग्ध लेन-देन हुआ है, उनमें अधिकतर व्यवसायी हैं. कुछ नेता और इस तरह के अन्य लोग भी हैं. किसी के खाते में 20 लाख रुपये आये हैं, तो किसी के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये रुपये किसी ज्ञात स्रोत से नहीं आये हैं. इससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि ये रुपये किस मकसद से आये हैं. आयकर की छानबीन में यह बात भी सामने आयी है कि ये रुपये कई चैनलों से होकर ट्रांसफर हुए हैं. कई ने रिश्तेदारों के खातों में पैसे मंगाये हैं.
पूर्व सीएम व पूर्व सांसद को नोटिस
आयकर विभाग की अब तक छानबीन में यह बात सामने आयी कि ये पैसे किसी कंपनी के एकाउंट से ट्रांसफर किये गये हैं या दो-तीन लोगों के माध्यम से होकर संबंधित लोगों के एकाउंट में आये हैं. एक पूर्व मुख्यमंत्री के बैंक खाते में भी 50 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. ये रकम एक निजी कंपनी के खाते से ट्रांसफर की गयी है. इस कंपनी के निदेशक सांसद रह चुके हैं और इनकी आपस में रिश्तेदारी भी है. इन्हें भी इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement