गया में कोठी थानाध्यक्ष की हत्या

अपराधियों ने पहले चाकू से वार किये, फिर मारीं तीन गोलियां इमामगंज/गया : गया जिले के कोठी थाने के थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त थानाध्यक्ष कोठी-मैगरा रोड पर हलीमचक गांव के पास मॉर्निंग वाॅक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 6:06 AM
अपराधियों ने पहले चाकू से वार किये, फिर मारीं तीन गोलियां
इमामगंज/गया : गया जिले के कोठी थाने के थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त थानाध्यक्ष कोठी-मैगरा रोड पर हलीमचक गांव के पास मॉर्निंग वाॅक कर रहे थे. अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर पहले दो फायर किये, फिर चाकू से वार और अंत में हथियार से तीन गाेलियां दाग दीं.
गोली लगने के बाद थानाध्यक्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में कई जगहों पर छापेमारी की और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
थानेदार की हत्या की सूचना मिलते ही सबसे पहले इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के साथ ही डीआइजी सौरभ कुमार व एसएसपी गरिमा मलिक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. डीआइजी सौरभ कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों व हत्यारों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हत्या करनेवाले अपराधियों की पहचान की जा रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना की प्रत्यक्षदर्शी नसीमा बानो का कहना है कि हलीमचक गांव के पास काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आये तीन अपराधियों ने पहले थानेदार पर दो गोलियां चलायीं, लेकिन निशाना चूक गया. इसके बाद थानाध्यक्ष अपराधियों से उलझते हुए भागने लगे. इस पर अपराधियों ने चाकू से शरीर के विभिन्न हिस्सों पर वार किये. जब वह पस्त हो गये, तो सीने बैठ कर अपराधियों ने उनके ललाट में सटा कर तीन गाेलियां मार दीं और मौके पर क्यामुद्दीन ने दम तोड़ दिया.
पुलिस लाइन में दी गयी सलामी
थानेदार के शव को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोठी थाना लाया गया. इसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में पोस्टमार्टम के बाद गया शहर स्थित पुलिस लाइन में सलामी दी गयी. इसके बाद उनके शव को औरंगाबाद भेज दिया गया. इस घटना के बाद कोठी बाजार की कमोबेश सभी दुकानें बंद रहीं. लोगों में दहशत है. फिलहाल, कोठी क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी जारी है. करीब 45 वर्षीय क्यामुद्दीन अंसारी का औरंगाबाद शहर स्थित अलीनगर मुहल्ले में घर है. वह मूलरूप से औरंगाबाद के ही देव प्रखंड के अदरी गांव के निवासी थे. उनकी पत्नी अंजुम आरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय, पुराना शहर, दाउदनगर में शिक्षिका हैं. उन्हें एक बेटा व तीन बेटियां हैं.
शाने अली सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में उनके भाई मोहम्मद नईम ने कोठी थाने में इमामगंज थाना स्थित समसाबाद के जंगली खान के बेटे शाने अली खान, गया शहर की इमरान कॉलोनी के रहनेवाले मोहम्मद नुसरत सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हमलावरों में तीसरा कौन था, इसकी पहचान के लिए पुलिस की खुफिया टीम को लगाया गया है. इधर, थानाध्यक्ष हत्याकांड की जांच को लेकर बनायी गयी एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार की रात एसएसपी गरिमा मलिक ने अपने आवास पर बैठक की और शाने अली के ठिकानों की पहचान कर छापेमारी करने का निर्देश दिया.
10 लाख मुआवजा व एक आश्रित को नौकरी
पटना. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने कहा कि मृत थानाध्यक्ष के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और उनके एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जायेगी. सोमवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह कोई नक्सली नहीं बल्कि पूरी तरह से आपराधिक मामला है. सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. पूरे मामले की जांच करने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए एसआइटी की पांच टीमों का गठन किया गया है. सभी टीमें तेजी से अपना-अपना काम कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version