नीतीश कुमार विधिवत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार को जदयू के विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. अनिल हेगड़े ने पार्टी महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह, बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार को जदयू के विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. अनिल हेगड़े ने पार्टी महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह, बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जावेद राजा की उपस्थिति में नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा.
इस अवसर पर पार्टी के सचिव अशफाक अहमद खान, पूर्व विधान पार्षद संजय झा, विधायक अशोक सिंह , बिहार जदयू के तीन महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्या व अनिल सिंह और दिल्ली प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता राज सिंह मान और मिथिलेश प्रसाद भी मौजूद थे. नीतीश कुमार का नामांकन सोमवार को वरिष्ठ नेताओं ने दाखिल किया था. नीतीश कुमार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये जाने के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, यूवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है.