गर्दनीबाग में छात्र की मौत के बाद पुलिस जीप फूंकी
पटना/फुलवारीशरीफ: गर्दनीबाग थाने के पहाड़पुर मोड़ पर बुधवार की दोपहर तीन बजे ट्रैक्टर से कुचल कर एक स्कूली छात्र की मौत के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने ट्रैक्टर व पुलिस की जिप्सी को फूंक डाला और पुलिस पर जम कर पथराव किया. पथराव में गर्दनीबाग के थानाप्रभारी बलराम प्रसाद घायल हो गये. […]
पटना/फुलवारीशरीफ: गर्दनीबाग थाने के पहाड़पुर मोड़ पर बुधवार की दोपहर तीन बजे ट्रैक्टर से कुचल कर एक स्कूली छात्र की मौत के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया. उन्होंने ट्रैक्टर व पुलिस की जिप्सी को फूंक डाला और पुलिस पर जम कर पथराव किया. पथराव में गर्दनीबाग के थानाप्रभारी बलराम प्रसाद घायल हो गये. उनके चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया है. आगजनी व पुलिस पर हमले को लेकर 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्र के चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर निवासी खटाल चालक विजेंद्र राय का 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गाय खोज कर घर लौट रहा था, तभी एनएच-98 पर पहाड़पुर मोड़ के पास फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह स्थानीय मदर टेरेसा स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था. इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और टायर जला कर एनएच- 98 को जाम कर दिया. विजेंद्र राय शाहपुर थाने के दाउदपुर, शाहजहांपुर का मूल निवासी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, तो लोग और उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. कुछ ही देर में एनएच- 98 रणक्षेत्र में बदल गया. पथराव में गर्दनीबाग के थानाप्रभारी बलराम प्रसाद घायल हो गये. उनके चेहरे और नाक पर गहरी चोटें आयी हैं. उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. उनकी हालत बेहतर बतायी जाती है. पथराव से हालत और बिगड़ गयी. पुलिस स्थिति को भांपते हुए पीछे हट गयी. करीब आधे घंटे तक पुलिस की जिप्सी पर पथराव होता रहा. अंत में लोगों ने जिप्सी को भी फूंक दिया.
हालत बिगड़ते देख कर सदर एसडीओ नैयर इकबाल, सचिवालय के डीएसपी मनीष कुमार, फुलवारीशरीफ के डीएसपी इम्तियाज अहमद, सचिवालय व फुलवारीशरीफ पुलिस समेत वज्रवाहन और दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने उग्र लोगों को खदेड़ दिया. मृत छात्र के चाचा, रहमत और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सदर एसडीओ नैयर इकबाल ने मुख्यमंत्री पारिवारिक पेंशन योजना के तहत 20 हजार और दाह-संस्कार के लिए 1500 रुपये मृतक के परिजन को मुआवजे के रूप में दिये.