आतिशबाजी की मंडी में छापेमारी

पटना सिटी. अनुमंडल व पुलिस प्रशासन की टीम ने मंगलवार की शाम आतिशबाजी की मंडी खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में छापेमारी की. टीम में शामिल सिटी एसपी पूर्वी सायली, एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में अभियान चलाया, जिसमें लाइसेंस, पटाखों के भंडारण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 6:41 AM

पटना सिटी. अनुमंडल व पुलिस प्रशासन की टीम ने मंगलवार की शाम आतिशबाजी की मंडी खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में छापेमारी की. टीम में शामिल सिटी एसपी पूर्वी सायली, एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में अभियान चलाया, जिसमें लाइसेंस, पटाखों के भंडारण व सुरक्षा के मानकों व अग्निरोधक यंत्र की जांच- पड़ताल की गयी. हालांकि, टीम के पहुंचते ही अधिकतर छोटे कारोबारियों ने दुकानों का शटर दिया. टीम ने आधा दर्जन दुकानों में जांच- पड़ताल की.

Next Article

Exit mobile version