घास लेकर आ रहीं दो किशोरियां पइन में डूबीं

फतुहा : प्रखंड क्षेत्र के अलावलपुर गांव में एक साथ दो किशोरियों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अलावलपुर गांव निवासी पप्पू रविदास की पुत्री पूजा कुमारी (14 वर्ष) और सोनू रविदास की पुत्री सुधा कुमारी (15 वर्ष) बधार से घास लाने गयी थी. दोनों घास लेकर लौट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 6:52 AM
फतुहा : प्रखंड क्षेत्र के अलावलपुर गांव में एक साथ दो किशोरियों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अलावलपुर गांव निवासी पप्पू रविदास की पुत्री पूजा कुमारी (14 वर्ष) और सोनू रविदास की पुत्री सुधा कुमारी (15 वर्ष) बधार से घास लाने गयी थी. दोनों घास लेकर लौट रही थीं, इसी बीच पइन में डूबने लगीं, लेकिन आसपास किसी के नहीं रहने से दोनों डूब गयीं, जिससे दोनों की मौत हो गयी. जब दोनों देर तक घर नहीं पहुंचीं, तो लोगों ने खाजबीन शुरू की, तो पइन में एक किशोरी को मृत देखा. आशंका के आधार पर दूसरी की खोज शुरू की गयी, तो काफी मशक्कत के बाद उसका शव मिलते ही माहौल गमगीन हो गया.
पालीगंज. मंगलवार को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करौती गांव के हबलीपुर टोला के पास गंगहर नदी में डूबने से सूरज यादव के 18 वर्षीय पुत्र रंजन यादव की मौत हो गयी . वह गंगहर नदी किनारे खेत में लगी धान की फसल देखने गया था की डूब गया.
दानापुर. शाहुपर थाना क्षेत्र के चांदमारीचक निवासी अशोक राय के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मंगलवार की सुबह चांदमारीचक में देवनाला नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. एसडीआरएफ के जवानों ने काफी प्रयास के बाद अमन का शव नदी से बरामद किया.
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version