ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सिगनल डैमेज
पटना: गुरुवार की सुबह 7.10 बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात के प्वाइंट नंबर 345 के पास मालदा-पटना एक्सप्रेस ट्रैक से उतर गयी. इस दौरान बेपटरी हुए दो कोच के 12 चक्के 50 मीटर तक स्लीपर पर घिसटते रहे. इससे दो दर्जन स्लीपर टूट गये तथा प्वाइंट मशीन व सिगनल डैमेज हो गये. दुर्घटना […]
पटना: गुरुवार की सुबह 7.10 बजे पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात के प्वाइंट नंबर 345 के पास मालदा-पटना एक्सप्रेस ट्रैक से उतर गयी. इस दौरान बेपटरी हुए दो कोच के 12 चक्के 50 मीटर तक स्लीपर पर घिसटते रहे. इससे दो दर्जन स्लीपर टूट गये तथा प्वाइंट मशीन व सिगनल डैमेज हो गये. दुर्घटना उस समय हुई, जब मालदा से आने के बाद खाली ट्रेन को राजेंद्र नगर यार्ड में ले जाने के लिए शंटिंग की जा रही थी. दुर्घटना की वजह से लगभग चार घंटे तक ट्रैक बाधित रहा. एक्सीडेंट रिलीफ वैन आने के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया गया. इस दुर्घटना में करीब तीन लाख की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया है.
रेल सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को राजेंद्र नगर यार्ड में ले जाने के लिए चालक मोहम्मद मंसूर व शंटमैन बिरजू सिंह की ड्यूटी जंकशन से लगायी गयी थी. गाड़ी के पूरब की तरफ लगे इंजन को अलग कर चालक पश्चिम में पीछे की ओर लेकर गया. चालक व शंटमैन आपस में वॉकी-टॉकी से बात कर शंटिग कर रहे थे. लेकिन एक-दूसरे के संकेत को नहीं समझ पाने से पश्चिम की तरफ ले जाने की बजाय चालक ने उसे पूरब की तरफ तेज गति से बढ़ा दिया. इससे गाड़ी के पीछे के दो कोच ट्रैक से उतर गये. स्पीड तेज होने के कारण स्लीपर पर सभी 12 चक्के घसीटते चले गये. सूचना मिलने पर प्रभारी डीआरएम, एडीआरएम बीके सिंह, सीनियर डीएसओ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
9.15 बजे दानापुर से आया रिलीफ बैन: ट्रेन के ट्रैक से उतर जाने के बाद इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गयी. इस पर एक्सीडेंट रिलीफ बैन दानापुर से आया और 50 रेलकर्मियों के सहयोग से 3.50 मिनट में दोबारा ट्रेन कोट्रैक पर लाया गया और गाड़ी यार्ड में पहुंची. दुर्घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर सात और आठ बाधित रहा. बाहर से आनेवाली ट्रेनों को दूसरी ट्रैक पर लिया गया. चार घंटे तक चली मशक्कत के बाद ट्रैक बहाल हो सका. इस बाबत प्रभारी डीआरएम ने इस दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित की है. इसमें जंकशन के एरिया अफसर राजू कुमार, एएसटीई, एईएन तथा एडीएमई दानापुर को शामिल किया गया है.
चालक व शंटमैन का निलंबन तय
गाड़ी के ट्रैक से उतरने के मामले में प्राथमिक जांच की संयुक्त रिपोर्ट में परिचालन विभाग को दोषी ठहराया गया है. मौके पर पहुंचे प्रभारी डीआरएम ने दोनों से वार्ता भी की. शंटमैन बिरजू सिंह का कहना था कि वॉकी-टॉकी पर बात हुई, पर आवाज स्पष्ट नहीं हुई. उसका आरोप था कि उसने पीछे से संकेत किया था, लेकिन चालक ने गाड़ी को पश्चिम तरफ ले जाने की बजाय पूरब की ओर बढ़ा दिया. इस मामले में लापरवाही के आरोप में दोनों का निलंबन तय माना जा रहा है.
गलती किसकी है, यह जांच का विषय है. क्षति का आकलन नहीं किया गया है. ट्रेनें बाधित नहीं रहीं, उनको दूसरे प्लेटफॉर्म पर लिया गया.
आरके सिंह, पीआरओ दानापुर