एम्स में छात्रों की हड़ताल खत्म
मिला आश्वासन. दो माह के अंदर अस्पताल में होगी 24 प्रोफेसरों की बहाली पटना : एम्स में सुविधा बढ़ाने व अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एमबीबीएस छात्रों की हड़ताल मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे खत्म हो गयी. करीब एक सप्ताह से क्लास का बहिष्कार कर अनशन पर बैठे छात्र हड़ताल खत्म के […]
मिला आश्वासन. दो माह के अंदर अस्पताल में होगी 24 प्रोफेसरों की बहाली
पटना : एम्स में सुविधा बढ़ाने व अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एमबीबीएस छात्रों की हड़ताल मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे खत्म हो गयी. करीब एक सप्ताह से क्लास का बहिष्कार कर अनशन पर बैठे छात्र हड़ताल खत्म के बाद अपने-अपने क्लास में गये और पढ़ाई की. छात्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पटना एम्स में बुलाने के लिए अडिग थे. हालांकि दिल्ली से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अपर सचिव अरुण पांडा के आने पर छात्रों ने हड़ताल समाप्त कर दी. अपर सचिव ने हड़ताल समाप्त करने के लिए छात्रों को समझाया व मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया. तब जाकर छात्र हड़ताल खत्म करने के लिए तैयार हुए.
अधिकारियों की ओर से प्रोफेसर, सड़क व कंस्ट्रक्शन का काम जल्द-से-जल्द पूरा करने की बात कही गयी. इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो माह के अंदर 24 प्रोफेसरों की बहाली कर दी जायेगी. इन प्रोफेसरों की बहाली पुराने विज्ञापन के आधार पर ही की जायेगी. छात्रों के कहने पर ही पुराने विज्ञापन के आधार पर बहाली करने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय सचिव ने अस्पताल प्रशासन को दो माह का समय दिया है. तय समय के अंदर किसी भी हालत में बहाली कर लेनी है. इसके अलावा कुछ बिल्डिंग निर्माण का कार्य दिसंबर तो कुछ अगले साल जून माह के अंदर कर लेना है. छात्रों को लिखित में आश्वासन मिला तो हड़ताल खत्म हुई.
क्या कहते हैं डायरेक्टर
छात्रों की मांगें मान ली गयी है. सबसे पहले 24 प्रोफेसरों की बहाली की जायेगी. जून, 2016 तक बिल्डिंग निर्माण कार्य पूरा होगा.
डॉ गिरीश कुमार सिंह, डायरेक्टर एम्स
पटना : आइजीआइएमएस अस्पताल में मरीजों के परिजनों को एक और रैन बसेरा की सुविधा मिलने जा रही है. यह अस्पताल का दूसरा रैन बसेरा होगा. इसमें एक साथ 100 मरीजों को ठहरने की सुविधा होगी.
साथ ही कंबल, बेडशीट, तकिया भी मिलेंगी. नया रैन बसेरा दो फ्लोरों का होगा. पुल निर्माण निगम की ओर से बनाये जानेवाले इस रैन बसेरा के लिए अस्पताल प्रशासन को एक करोड़ की राशि मिल चुकी है. डेंटल विभाग के समीप खाली जमीन पर रैन बसेरा बनाया जा रहा है. इस संबंध में अाइजीआइएमएस के अपर चििकत्सा पदाधिकारी डॉ मनीष मंडल कहते हैं कि अगले छह माह में यह बन कर तैयार हो जायेगा.
…तो बंद हो जायेगा हर्बल गार्डन : आइजीआइएमएस का हर्बल गार्डन बंद हो जायेगा. यहां अब मरीज न तो योग कर पायेंगे और न ही इसका लुत्फ उठा पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गार्डन की मरम्मत और रखरखाव के लिए हर साल ढ़ाई लाख रुपये मिलने वाला बजट अस्पताल प्रशासन को अब नहीं मिल रहा है. इससे इसका मेंटेन नहीं हो पा रहा है. इस बारे में अस्पताल के एमएस डॉ पीके सिन्हा ने कहा कि फिलहाल गार्डन खुला हुआ है, लेकिन बजट नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.