गया-मुंबई के बीच पूजा स्पेशल हर मंगलवार को

पटना. दीपावली व छठपूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और गया के बीच 24 अक्तूबर से 22 नवंबर तक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. मुंबई-गया स्पेशल (साप्ताहिक) मुंबई से हर सोमवार को, जबकि गया से हर मंगलवार को खुलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 7:01 AM
पटना. दीपावली व छठपूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई और गया के बीच 24 अक्तूबर से 22 नवंबर तक साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. मुंबई-गया स्पेशल (साप्ताहिक) मुंबई से हर सोमवार को, जबकि गया से हर मंगलवार को खुलेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 01036 गया-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई स्पेशल (साप्ताहिक) गया से 25, 01, 08, 15 व 22 (सभी मंगलवार) को दोपहर तीन बजे खुल कर अगले दिन बुधवार को 23.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 व एसएलआर के 02 सहित कुल 18 कोच होंगे. अप व डाउन में डेहरी-ऑन-सोन, मुगलसराय, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी रुकेगी. इटारसी, खांडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण व दादर स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version