खाद्य आपूर्ति मंत्री आज करेंगे राशन की समीक्षा
पटना : खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी बुधवार को विभाग के कामकाज की मासिक समीक्षा करेंगे. राज्य खाद्य निगम के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अब तक राशन के अनाज का वितरण और केरोसिन की उपलब्धता की समीक्षा होगी. जिलों से राशन दुकानों तक अनाज पहुंचाने और वितरण की मंत्री जानकारी लेंगे. पर्व के […]
पटना : खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी बुधवार को विभाग के कामकाज की मासिक समीक्षा करेंगे. राज्य खाद्य निगम के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अब तक राशन के अनाज का वितरण और केरोसिन की उपलब्धता की समीक्षा होगी. जिलों से राशन दुकानों तक अनाज पहुंचाने और वितरण की मंत्री जानकारी लेंगे. पर्व के महीना होने के कारण लोगों को चावल और गेहूं की आपूर्ति के अलावा केरोसिन के वितरण की भी वे जिलावार समीक्षा करेंगे.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि बैठक में राशन कार्ड का आधार कार्ड से सिडिंग, फर्जी राशन कार्ड की पहचान, डीबीटी योजना के तहत राशन कार्ड धारकों से आधार कार्ड के संग्रहण की जानकारी ली जायेगी. बैठक में जिला प्रबंधक अौर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं मुख्यालय से राज्य खाद्य निगम के एमडी, विभाग के प्रधान सचिव आदि शामिल होंगे.