संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा में 19 कमेटियां गठित
पटना. बिहार में भाजपा को और अधिक मजबूत तथा व्यवस्थित करने के लिए पार्टी ने अलग-अलग 19 कमेटियों का गठन किया है. कमेटियां निचले स्तर तक जाकर संगठन को तो व्यवस्थित करेगी ही साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और उसका लाभ आमजन को कैसे मिले इसको भी देखेगी. गठित एक कमेटी राज्य […]
पटना. बिहार में भाजपा को और अधिक मजबूत तथा व्यवस्थित करने के लिए पार्टी ने अलग-अलग 19 कमेटियों का गठन किया है. कमेटियां निचले स्तर तक जाकर संगठन को तो व्यवस्थित करेगी ही साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार और उसका लाभ आमजन को कैसे मिले इसको भी देखेगी.
गठित एक कमेटी राज्य सरकार के कामकाज पर भी नजर रखेगी. अगले महीने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना आयेंगे और सभी कमेटी के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पार्टी पदाधिकारियों को इसके स्वरूप की जानकारी दी. संगठन को धारदार और निचले स्तर तक व्यवस्थित के लिए पिछले तीन माह इस तरह की व्यवस्था पर पार्टी के भीतर मंथन चल रहा था. पार्टी के संगठनात्मक व संवैधानिक ढांचा से यह बिलकुल इतर और पार्टी की अंदरुनी व्यवस्था है. पार्टी अध्यक्ष शाह के सोच के अनुरूप कमेटी काम करेगी. किस कमेटी में कितने लोग होंगे इसकी कोई सीमा नहीं है. नेताओं व कार्यकर्ताओं की रुचि के अनुसार उन्हें कमेटियों में रखा जा रहा है. कमेटी के सदस्यों के कार्यकाल की भी कोई सीमा नहीं है. कमेटियों के गठन के पीछे की एक ही मंशा है कि पार्टी के अंदरुनी सिस्टम को और अधिक दुरुस्त व व्यवस्थित व व्यावहारिक किया जा सके.
राज्य सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिए भी एक कमेटी बनी है. इन कमेटियों में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ नेताओं, सांसद, विधायकों व कार्यकर्ताओं को रखा गया है. इन कमेटियों में राजनीतिक प्रतिक्रिया कमेटी, चुनाव संपर्क कमेटी, साहित्य प्रकाशन कमेटी, जन संपर्क कमेटी. मीडिया संपर्क कमेटी, केंद्रीय योजना कमेटी, प्रशासन कमेटी, आदि प्रमुख हैं.