यूपी के लोग चाहते हैं परिवर्तन : नीतीश कुमार

अंजनी कुमार सिंह बड़ौत : आगामी यूपी चुनाव में अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने मंगलवार को बागपत के बड़ौत में एक बड़ी रैली की, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यूपी के लोग परिवर्तन चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 7:22 AM
अंजनी कुमार सिंह
बड़ौत : आगामी यूपी चुनाव में अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने मंगलवार को बागपत के बड़ौत में एक बड़ी रैली की, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यूपी के लोग परिवर्तन चाहते हैं और जिन्हें अब तक मौका दिया गया है, उन सभी से मुक्ति भी चाहते हैं.
जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलनों में यह बात देखने को मिली कि यहां की जनता सरकार से कितनी नाराज है. ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि सपा और बसपा ही सत्ता में आयेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. यहां की भीड़ को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता क्या चाहती है.
आखिर वह बदलाव चाहती है, तो किसको देखना चाहती है? उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि यहां का माहौल कितना अच्छा था, लेकिन पिछले चुनाव के समय माहौल को खराब करने का काम किया गया. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार पुरानी योजनाओं को नये नाम से चलाती है और उसका आधा खर्च राज्यों को वहन करना पड़ता है, जबकि नाम केंद्र सरकार अपने हिसाब से रखती है.
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि एक मंच पर हम सब इकट्ठा हुए हैं, इसका संदेश स्पष्ट है. चुनाव के विश्लेषक जैसे बिहार में गच्चा खा गये, उसी तरह से यूपी में भी गच्चा खायेंगे. उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून की चर्चा करते हुए कहा कि यदि हमलोगों की सरकार यहां पर बनी तो यूपी में भी शराबबंदी की जायेगी.
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यहां के लोग चौधरी साहब के अादर्शों को भुला दिये. उन्होंने चौधरी चरण सिंह के समय से चली आ रही उस आपसी साैहार्द को बहाल करने की बात कही, जिसमें कभी इन इलाकों में दंगा नहीं हुआ. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक आंख फसल पर रखो और एक आंख लखनऊ की सत्ता पर, तभी क्षेत्र का विकास हो सकता है.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जो जलवा था, उसे खत्म कर दिया गया. एक जमाना था कि दिल्ली के पीएम चाैधरी साहब से पूछ कर तय किये जाते थे, लेकिन आज अजित सिंह को इसी क्षेत्र से हरा दिया गया. उन्होंने कहा कि क्या इस क्षेत्र के लोगों का हौसला हार गया या फिर जज्बात हार गया. एक बार सोचना कि आखिर मुजफ्फरनगर के दंगे से किसको फायदा हुआ.
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि पहले यहां के लोगों को चौधरी साहब सपने में आते थे, लेकिन इस बार सपने में मादी साहब आ गये और उन्होंने जिस तरह के सपने दिखाये, उससे जनता दिग्भ्रमित हो गयी. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि सरकार ने जो वादे किये, वे पूर हुए? स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, किसानों को लागत से 50 फीसदी ज्यादा राशि, ईंख का बकाया आदि किसी भी मुद्दे पर सरकार ने किसानों का साथ नहीं दिया है. इसलिए अब समय आ रहा है कि उन्हें सबक सिखाया जाये. रैली को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी व बीएसफोर के अध्यक्ष आरके चौधरी ने भी संबोधित किया.मंच पर जदयू सांसद हरिवंश, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया, रोलोद के ताराचंद्र शास्त्री, डॉ मसूद आदि मौजूदथे.त
ने भी राज्य और केंद्र सरकर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चौधरी चरण सिंह द्वारा कराये गये कामों का जिक्र किया साथ ही वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के साथ किस तरह का सौतेला व्यवहार करती है, उस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने चौधरी साहब की मूर्ति का अनावरण किये जाने की बात करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनी, तो एक कोष बनायेंगे जिसका नाम होगा शहीद स्मारक गांव विकास योजना. किसी भी गांव का सैनिक यदि शहीद होता है, तो उस गांव में उनकी मूर्ति और उस गांव का विकास उसी कोष से किया जायेगा. भीड़ को देखकर गदगद जयंत ने लोगों से अपील की कि वह उनकी सरकार बनाने में मदद करें. भ्रष्टाचारियों को अंदर करेंगे और चौधरी चरण सिंह के आदर्शें को बनाकर रखेंगे.
ने सभी दलितों, अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्जा देने के साथ ही आपसी भाईचारा बनाकर रखने की बात कही जिससे समाज को बांटने वाले ताकतों को परास्त किया जा सके.
नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंगलवार को जदयू के विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में उनकी गैरमौजूदगी में चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने उनके निर्विरोध निवार्चित होने की घोषणा की. अनिल हेगड़े ने पार्टी महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह, बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जावेद राजा की उपस्थिति में नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा.
इस अवसर पर पार्टी के सचिव अशफाक अहमद खान, पूर्व विधान पार्षद संजय झा, विधायक अशोक सिंह , बिहार जदयू के तीन महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन कुमार आर्या व अनिल सिंह और दिल्ली प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता राज सिंह मान और मिथिलेश प्रसाद भी मौजूद थे. नीतीश कुमार का नामांकन सोमवार को वरिष्ठ नेताओं ने दाखिल किया था. नीतीश कुमार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये जाने के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, यूवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष प्रत्युष नंदन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version