मेयर ने नगर आयुक्त को दिखाया कचरा, कहा सफाई कराइए, नहीं तो हम पार्षद संग उतरेंगे सड़क पर

पटना: मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को पत्र लिख कर उनके दायित्वों से अवगत कराया है. पत्र में कहा गया है कि नगर आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होने के नाते उनका दायित्व सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय का अनुपालन कराना है. उन्होंने चेतावनी दी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 8:18 AM

पटना: मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को पत्र लिख कर उनके दायित्वों से अवगत कराया है. पत्र में कहा गया है कि नगर आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होने के नाते उनका दायित्व सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय का अनुपालन कराना है. उन्होंने चेतावनी दी है कि पत्र में लिखे गये बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक निर्णय नहीं लिया गया, तो वह पार्षदों के साथ सफाई करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.

पत्र के साथ भेजी तसवीर
नगर आयुक्त को लिखे पत्र में उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर रहे हैं. शहर की सफाई व्यवस्था देखने के बाद बिफरे मेयर अफजल इमाम ने उन तसवीरों को पत्र के साथ दिया है.

मेयर ने अपनी निजी गाड़ी से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी. उन्होंने मीठापुर पुल, राजेंद्र पुल पर सफाई नहीं होने का उल्लेख किया है. इसके अतिरिक्त बस अड्डा, जीपीओ गोलंबर, चिरैयाटांड़ सहित कई इलाके का भ्रमण किया. उन जगहों की तसवीर पेश करते हुए लिखा है कि ये शहर के महत्वपूर्ण स्थान हैं. उन्होंने लिखा है कि कचरा ढोनेवाली गाड़ियों को ढक कर ले जाना है. हाइकोर्ट ने भी इस संबंध में निर्देश दिया है. सफाई पर भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद भी गाड़ियां बिना ढके कचरा ले जा रही हैं. सड़क पर कचरा गिर रहा है. सफाई को लेकर आपके द्वारा मॉनीटरिंग नहीं की जाती है.

Next Article

Exit mobile version