पटाखे की 12 दुकानें सील, नौ धराये

छापेमारी के विरोध में बंद रहीं पटाखा दुकानें पटना सिटी : अनुमंडल व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार की शाम खाजेकलां थाना क्षेत्र में आतिशबाजी की मंडी खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच की गयी छापेमारी में एक दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया है. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:52 AM
छापेमारी के विरोध में बंद रहीं पटाखा दुकानें
पटना सिटी : अनुमंडल व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार की शाम खाजेकलां थाना क्षेत्र में आतिशबाजी की मंडी खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच की गयी छापेमारी में एक दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया है. थानाध्यक्ष एसए हाशमी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर नौ दुकानदारों को बुधवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
गिरफ्तार दुकानदारों में कज्जु, विजय, आफताब, शाहनवाज, मिक्की, राजा, रिजवान, शाहरुख व मो शादाब शामिल हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मंडी में बुधवार को अधिकतर दुकानों के शटर गिरे रहे. प्रशासन की कार्रवाई को लेकर दुकानदारोें में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
बताते चलें कि मंगलवार की देर शाम सिटी एसपी पूर्वी सायली, एसडीओ योगेंद्र सिंह व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला ने खाजेकलां से लेकर मच्छरहट्टा के बीच में पटाखा दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें लाइसेंस, पटाखों के भंडारण व सुरक्षा के मानकों, अग्निरोधक यंत्र की जांच पड़ताल की गयी. इसी मामले में एक दर्जन दुकानों को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version