बदमाशों ने घर पर चढ़ कर की फायरिंग, एक जख्मी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में बुधवार को जीवन महतो के बेटा कल्लू कुमार पर बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में सिर झुका कर उसने खुद को बचाया, लेकिन सिर पर गोली का बारूद लगने से वह जख्मी हो गया. जख्मी को एनएमसीएच में भरती कराया गया है. […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में बुधवार को जीवन महतो के बेटा कल्लू कुमार पर बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में सिर झुका कर उसने खुद को बचाया, लेकिन सिर पर गोली का बारूद लगने से वह जख्मी हो गया. जख्मी को एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
पीड़ित युवक 20 वर्षीय कल्लू ने बताया कि उसके दोस्त रंजन के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे, उसने बीच-बचाव कर रंजन को छुड़ा दिया़ इस घटना के बाद जब वह घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी धर्मेंद्र महतो व राजीव महतो घर के पास आये और फायरिंग की, उसने सिर झुका ललाट में गोली लगने बचा लिया, लेकिन सिर के बीच में गोली का बारूद लग गया. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि जख्मी युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें उसने दोनों को आरोपित किया गया है.