पूजा के समय सही से बैठने से दूर रहेगा दर्द : डॉ राजीव
पटना : दुर्गा पूजा में लोग व्रत अधिक करते हैं. पूजा के दौरान वे सही से नहीं बैठते और पीठ तथा कमर दर्द के शिकार हो जाते हैं. यह कहना है बिहार फिजियोथेरेपी एसोसिएशन व साइ फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डॉ राजीव कुमार सिंह का. उन्होंने दुर्गा पूजा में अपनी सेहत में सुधार व पूजा करने […]
पटना : दुर्गा पूजा में लोग व्रत अधिक करते हैं. पूजा के दौरान वे सही से नहीं बैठते और पीठ तथा कमर दर्द के शिकार हो जाते हैं. यह कहना है बिहार फिजियोथेरेपी एसोसिएशन व साइ फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डॉ राजीव कुमार सिंह का. उन्होंने दुर्गा पूजा में अपनी सेहत में सुधार व पूजा करने के दौरान बैठने का तरीकों के बारे में भी बताया.
बुधवार को विश्व सेरिब्रल पाल्सी दिवस भी मनाया गया. आइजीआइएमएस के डॉ रत्नेश चौधरी के नेतृत्व में पटना, वैशाली आदि जगहों पर नि:शुल्क जांच कैंप लगाया गया. जांच में मानसिक रूप से विकलांग, शारीरिक विकलांग आदि लोग आये थे. डॉ रत्नेश ने बताया कि कैंप में सबसे अधिक बच्चों की संख्या थी. उन बच्चों के परिजनों को इलाज का तरीका बताया गया.