डेंगू के 14 व चिकनगुनिया के पांच मरीज मिले
पटना/पटना सिटी : डेंगू के नये मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को पीएमचीएच में सात नये डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें चार मरीज पटना के रहनेवाले हैं. इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मरीजों में दो बच्चे, एक बुजुर्ग व एक महिला है. डेंगू मरीजों के […]
पटना/पटना सिटी : डेंगू के नये मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. बुधवार को पीएमचीएच में सात नये डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें चार मरीज पटना के रहनेवाले हैं. इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मरीजों में दो बच्चे, एक बुजुर्ग व एक महिला है. डेंगू मरीजों के मामले में पटना एक नंबर पर है. यहां 220 से अधिक मरीज डेंगू के मरीज बताये जा रहे हैं.
इसके बाद नालंदा व मुजफ्फरपुर है. इसके अलावा पीएमसीएच में दो चिकनगुनिया के मरीज भी मिले हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच में मरीजों की सुविधा के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में बुधवार को जांच के लिए 17 सैंपल में आये थे, जिनमें सात मरीज डेंगू के व तीन मरीज चिकनगुनिया के मिले.