खरीदारी करने जा रहे हैं, तो यहां करे पार्किंग

ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करेंगे, तो जुर्माने से बच सकते हैं. पटना : त्योहारों के मौसम में अगर आप खरीदारी करने जा रहे हैं और गलत जगह अपनी गाड़ी पार्क करते हैं, तो संभव है कि आपकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाये. ट्रैफिक पुलिस की जैम बस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 7:08 AM
ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करेंगे, तो जुर्माने से बच सकते हैं.
पटना : त्योहारों के मौसम में अगर आप खरीदारी करने जा रहे हैं और गलत जगह अपनी गाड़ी पार्क करते हैं, तो संभव है कि आपकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाये. ट्रैफिक पुलिस की जैम बस्टर सेवा हर दिन 80 से 90 ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रही हैं, जो नो पार्किंग जोन में लगी होती हैं.
उनसे टोइंग के लिए 650 और अवैध पार्किंग के लिए 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं, किसी दस्तावेज जैसे पॉल्यूशन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस न रहने पर अतिरिक्त जुर्माना भी काटा जा रहा है. ऐसे में आप ट्रैफिक पुलिस की ओर से निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करते हैं, तो इन सब जुर्माने से बच सकते हैं.
जिन इलाकों में भीड़ ज्यादा लगती हैं और सड़कें संकरी हैं. वहां, कार को अवॉयड करें या फिर आसपास के चिह्नित स्थानों पर पार्क कर वहां से पैदल जायें. ट्रैफिक पुलिस ने खेतान मार्केट, सब्जीबाग, दरियापुर तिराहा से मछुआटोली, ठाकुरबाड़ी रोड और चूड़ी मार्केट में कार से नहीं जाने की सलाह दी है.
रामगुलाम चौक – यातायात थाना
सड़क के किनारे उत्तरी फ्लैंक पर पर सामान्य पार्किंग तय है
मोना सिनेमा के सामने
यहां भी सड़क के किनारे दोनों तरफ सामान्य पार्किंग तय है
जाम मुक्त पटना के लिए सही जगह पर पार्क करें
मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि पटना को जाम मुक्त बनाने में मदद करें. वाहनों को सही जगह पर पार्क करें. त्योहारों के दौरान सड़क जाम की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें. लेन में ही गाड़ियां चलाएं.
प्राणतोष कुमार दास, ट्रैफिक एसपी, पटना

Next Article

Exit mobile version