जदयू अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे नीतीश, भव्य स्वागत
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना लौटने पर पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. पार्टी नेताअों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उनके पक्ष में नारे लगाये. स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री रंजू गीता, विनोद यादव, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना लौटने पर पार्टी नेताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. पार्टी नेताअों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उनके पक्ष में नारे लगाये.
स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री रंजू गीता, विनोद यादव, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, युवा जदयू के उपाध्यक्ष अोम प्रकाश सिंह सेतु, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा, जदयू के पप्पू सिंह, उत्तम पाठक, लक्ष्मण सिंह, सत्येंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी, प्रवीण सिंह, सुरेश यादव, अफसर खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, नीतीश कुमार को जदयू के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, संजय सिन्हा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, मनोरंजन गिरी और सरदार जगजीवन सिंह ने भी बधाई दी है.
लालू ने भी दी बधाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी है.