बिहार में दंडवत करने से कोई दागी नहीं बचेगा : नीरज

पटना : बिहार में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने आज नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव की लालू से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक गंठबंधन से बड़ा होता है नैतिक मूल्य. नीरज कुमार ने इस मुलाकात के मामले में राजद को आड़े हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 7:47 PM

पटना : बिहार में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने आज नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव की लालू से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक गंठबंधन से बड़ा होता है नैतिक मूल्य. नीरज कुमार ने इस मुलाकात के मामले में राजद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शीर्षासन, गणेश परिक्रमा और दंडवत से कोई दागी नहीं बचेगा. नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि नीतीश कुमार का यूएसपी ही कानून का राज है. कानून के राज से कोई बचा नहीं रह सकता है.

नीरज कुमार ने साफ कहा कि बिहार में किसी भी तरह का के क्राइम के बाद अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून अपना काम करता है. यहां त्वरित एक्शन लेने में कोई भी कोताही नहीं होती. नीरज कुमार ने कहा कि चाहे वे भाजपा के टुन्ना जी पांडेय हों, शहाबुद्दीन हो या फिर राजबल्लभ यादव. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म के आधार पर अपराध की श्रेणी नहीं होती है. अपराध कोई भी करे उसे उसकी सजा मिलती है. महागंठबंधन को भी इसी कानून के राज के लिए जनादेश मिला है और इसलिए सरकार सत्ता में है.

Next Article

Exit mobile version