डंपिंग यार्ड हटाने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक ने निगम से किया अनुरोध

जिलाधिकारी भी जता चुके हैं आपत्ति पटना : गर्दनीबाग धरना स्थल से नगर निगम के डंपिंग यार्ड को हटाने के लिये गर्दनीबाग अस्पताल ने गुहार लगायी है. अस्पताल के उपाधीक्षक ने नगर आयुक्त अभिषेक सिंह को पत्र लिख कर तुरंत कूड़ा प्वाइंट को खाली कर साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया है. अस्पताल का तर्क है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 5:18 AM
जिलाधिकारी भी जता चुके हैं आपत्ति
पटना : गर्दनीबाग धरना स्थल से नगर निगम के डंपिंग यार्ड को हटाने के लिये गर्दनीबाग अस्पताल ने गुहार लगायी है. अस्पताल के उपाधीक्षक ने नगर आयुक्त अभिषेक सिंह को पत्र लिख कर तुरंत कूड़ा प्वाइंट को खाली कर साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया है. अस्पताल का तर्क है कि बगल में कचरा रहने से पूरे अस्पताल परिसर में बदबू बनी रहती है. मरीजों में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है.
वहीं, पोलियो अभियान की शुरुअात के दौरान जिलाधिकारी ने भी इस पर आपत्ति दर्ज करायी थी. इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कचरा स्थल को खाली नहीं कराया गया. अस्पताल की दूसरी परेशानी यह है कि गर्दनीबाग में धरना स्थल होने के कारण अस्पताल में ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शौचालय का उपयोग करते हैं. इससे अस्पताल की विधि व्यवस्था प्रभावित होती है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों के लिए प्रसाधन की अलग व्यवस्था करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version