22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया गांधी मैदान में लगे मेले का निरीक्षण

पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा गुरूवार को गांधी मैदान में महिला विकास निगम द्वारा आयोजित मेले को देखने पहुंची. उन्होंने घूम-घूम कर स्टॉलों का जायजा लिया. महिला सशक्तीकरण थीम पर आधारित मेले की सराहना की. साथ ही कहा कि निगम द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. इसे […]

पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा गुरूवार को गांधी मैदान में महिला विकास निगम द्वारा आयोजित मेले को देखने पहुंची. उन्होंने घूम-घूम कर स्टॉलों का जायजा लिया. महिला सशक्तीकरण थीम पर आधारित मेले की सराहना की. साथ ही कहा कि निगम द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
ताकि योजनाओं का बेहतर ढ़ंग से चलाया जा सके. उन्होंने मेले में लगे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देनेवाले स्टॉलों काे देख कहा कि शहर में इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं. इससे महिलाओं को बिहार के पारंपरिक उत्पादों की जानकारी के साथ विभाग की योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है. जैसे टॉल फ्री नंबर और महिला छात्रावास आदि.
महिला विकास निगम की ओर से 25 वर्ष पूरे होने पर एक अक्तूबर यह मेला लगाया गया है, जिसमें 50 स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें 10 स्टॉल बिहार राज्य महिला उद्योग व आठ अम्बापाली क्राफ्ट के और 10 हस्तकरघा बुनकरों के हैं.
आठ स्टॉल ऐसे हैं, जिनमें कन्या सुरक्षा योजना से लेकर महिला छात्रावास और ग्रामवार्ता जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है. महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार ने बताया कि मेले में महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न जिलों से आयी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को भी लोग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें