17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब, कोइलवर पुल के नीचे शराब बिक रही, मुंह खोलने पर देते हैं धमकी

पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के परेव के पास कोइलवर पुल के नीचे महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंची. शिकायत करने पहुंची दो महिलाओं ने कहा कि साहब, बहुत डर लगता है, भारी संख्या में लोग पुल के नीचे इकट्ठे होते हैं. शराब बेचने वाली महिलाएं और उनके रिश्तेदार […]

पटना : बिहटा थाना क्षेत्र के परेव के पास कोइलवर पुल के नीचे महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंची. शिकायत करने पहुंची दो महिलाओं ने कहा कि साहब, बहुत डर लगता है, भारी संख्या में लोग पुल के नीचे इकट्ठे होते हैं. शराब बेचने वाली महिलाएं और उनके रिश्तेदार हैं.
उन्हें जब मना किया जाता है, तो वे जान से मारने की धमकी देते हैं. शराब बेचने का बाकायदा सबूत लेकर वे सब आयी थीं. उन्होंने एसएसपी को कुछ पॉलीथिन को भी दिखाया, चखना भी दिखाया, जो वहां पर शराब के साथ खाने के लिए मिलता है. एसएसपी ने तत्काल बिहटा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अगर शराब की बिक्री हो रही है, तत्काल कार्रवाई करें.
दरअसल परेव की रहनेवाली मालती देवी और उसकी बहू चांदनी ने यह शिकायत पटना पुलिस से की है. चांदनी का कहना है कि उसके पति संतोष की वर्ष 2014 में हत्या हो चुकी है. वे बालू ठेके पर काम करता था. हत्या का आरोप उन्हीं लोगों पर है, जो कोइलवर पुल के नीचे शराब बेचते हैं. पुलिस यह सत्यापन करने में लगी है कि वास्तव में शराब बिक रही है या फिर फंसाने की साजिश की जा रही है.
पटना के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे कुछ चाय दुकानों में शराब की ब्रिक्री की जा रही है. सूत्रों की मानें तो पुल से उतरते ही कुछ चाय दुकानें हैं. इन दुकानों पर अंदर शराब रखी रहती है. शराब खरीदने वाले लोग चाय दुकान पर जाते हैं, संकेत में बात होती है. इसके बाद पेपर में लपेट कर पॉलीथिन में करके दुकानदार थमा देते हैं. यहां शराब एमआरपी से दोगुनी रेट पर बेची जा रही है. सूत्रों की मानें तो इसमें पुलिस की मिलीभगत रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें