profilePicture

दो दिनों में पकड़े गये सात बड़े नक्सली

पटना. पिछले महीने गया जिले के डुमरी नाला क्षेत्र में हुई बड़ी नक्सली वारदात में 10 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद से सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े स्तर पर सर्च और हंटिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसके तहत नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्रों में ये ऑपरेशन अलग समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 5:32 AM
पटना. पिछले महीने गया जिले के डुमरी नाला क्षेत्र में हुई बड़ी नक्सली वारदात में 10 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद से सीआरपीएफ के जवानों ने बड़े स्तर पर सर्च और हंटिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसके तहत नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है.
अलग-अलग क्षेत्रों में ये ऑपरेशन अलग समय में चलाये जा रहे हैं. इसके तहत पिछले दो दिनों के दौरान औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण और बांका इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें नक्सलियों के सात कुख्यात सरगना पकड़े गये. इन इलाकों से पकड़े गये माओवादियों से फिलहाल पूछताछ चल रही है. सीआरपीएफ ने यह अभियान राज्य पुलिस की एसटीएफ के साथ मिलकर चलाया है. इससे पहले सीआरपीएफ ने डुमरी नाला इलाके के वारदात के मास्टर माइंड कमांडर नागेन्द्र को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version