पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि पाकिस्तान को और कड़ा कड़ा इंजेक्शन देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीति का हिस्सा नहीं बनायें. राजनीतिक दलों से सेना की कार्रवाई पर बहस नहीं करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक पर बहस नहीं होना चाहिए. सेना को दिल से सैल्यूट करता हूं. लालू प्रसाद ने कहा है कि सेना में भरती होने वाले जवान गरीब, मजदूर, किसान और खेतिहर वर्ग के बेटे होते हैं. उनके दुख -दर्द को मैं समझता हूं.
सेना को सैल्यूट करता हूँ।पाकिस्तान को और कड़ा इंजेक्शन देने की जरूरत।सत्तापक्ष हो या विपक्ष किसी को भी सेना के नामपर राजनीति नही करनी चाहिये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 7, 2016
शुक्रवार को ट्वीट कर उन्होंने लोगों से सेना के नाम पर राजनीति नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि होर्डिंग में भी नेताओं की जगह वीर शहीदों की तस्वीर लगाना चाहिए. सीमा पर जवान लड़ते हैं किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं लड़ते हैं. उन जवानों को देश की रक्षा में अपने प्राण की आहूति देने में तनिक भी झिझक नहीं होती है. सेना के इस जज्बे के साथ राजनीति करना अशोभनीय है. प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के ट्वीट को भी री ट्वीट किया है. तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कहा था कि देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सेना के मामले और सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.