रामविलास का खुलासा, आधार से राशन कार्ड को जोड़ने में बिहार फेल
पटना : बिहार में राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ने की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राज्य सरकार ने दिसंबर से जनवरी तक इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके. उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक […]
पटना : बिहार में राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ने की धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने राज्य सरकार ने दिसंबर से जनवरी तक इस प्रक्रिया को पूरा करने को कहा ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके. उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार से दिसंबर तक सभी पीडीएस केंद्रों पर ब्रिकी से संबंधित मशीन :पीओएस: लगाने को कहा.
पासवान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि राशन कार्ड को आधार के साथ जोड़ने और ब्रिकी से जुडे पीओएस मशीन स्थापित करने के मामले में हम :बिहार: अन्य राज्यों की तुलना में पीछे हैं. लेकिन हमें राज्य की ओर से आश्वासन दिया गया है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रधान सचिव को दिसंबर तक राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का 70 से 80 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, साथ ही पीओएस मशीन भी स्थापित करना चाहिए.