सुशील ने बिहार में गैर कानूनी खनन, व्यापार का आरोप लगाया
पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि बिहार में गैर कानूनी रेत खनन एवं व्यापार चल रहा है तथा यह काम खनन एवं परिवहन विभागों की सांठगांठ और पुलिस के सहयोग से चल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के इस प्रकार गतिविधियों को प्रतिबंधित करने […]
पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि बिहार में गैर कानूनी रेत खनन एवं व्यापार चल रहा है तथा यह काम खनन एवं परिवहन विभागों की सांठगांठ और पुलिस के सहयोग से चल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के इस प्रकार गतिविधियों को प्रतिबंधित करने संबंधित आदेश के उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने एक बयान में कहा, एनजीटी के आदेश का उल्लंघन कर करीब दर्जन भर जिलों में सोन नदी पर रेत का गैर कानूनी खनन चल रहा है.
रेत ले जाने वाले सैकडों ट्रक स्थानीय पुलिस को प्रति वाहन 6000 रुपये की घूस देकर रेत ले जाने का गैर कानूनी कारोबार करते हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के कथित निहित स्वार्थों के संरक्षण के कारण राज्य को न केवल कीमती राजस्व से हाथ धोना पड रहा है बल्कि एनजीटी प्रतिबंध का उल्लंघन कर रेत का व्यापार जारी है.