पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दलाली टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि वह सही तरीके से अपना विचार नहीं रख पाए. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले पर विवाद की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता की दलाली टिपपणी के बारे में पूछे जाने पर लालू ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को अपनी बात ठीक से रखनी नहीं आयी.
लालू ने कहा कि पाकिस्तान को और कडी सजा दिए जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मैं देश की सेना के साथ हूं और पाकिस्तान को और कड़ी सजा देने की जरूरत है.