23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल में कैसे पहुंचा अनाज, गिरेगी गाज

पटना सिटी : आटा मिल में सरकारी अनाज कैसे पहुंचा, इस मामले में एसडीओ ने कर्मियों की मिलीभगत मानते हुए कार्रवाई की बात कही है. मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग के समीप स्थित सत्या फ्लावर मिल में गुरुवार की शाम एसडीओ योगेंद्र सिंह ने छापेमारी कर सरकारी योजना के गेहूं की चार हजार […]

पटना सिटी : आटा मिल में सरकारी अनाज कैसे पहुंचा, इस मामले में एसडीओ ने कर्मियों की मिलीभगत मानते हुए कार्रवाई की बात कही है. मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग के समीप स्थित सत्या फ्लावर मिल में गुरुवार की शाम एसडीओ योगेंद्र सिंह ने छापेमारी कर सरकारी योजना के गेहूं की चार हजार से अधिक बोरियां जब्त की थीं. इसकी गिनती शुक्रवार को सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय चंद्र किशोर के नेतृत्व में आपूर्ति निरीक्षक की टीम ने की.
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी की मानें तो गिनती पूरी होने के बाद मालसलामी थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी, जबकि हिरासत में लिये गये पांच लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
हालांकि , शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, एसडीओ योगेंद्र सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सायली ने भी फ्लावर मिल व कटरा बाजार स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम को निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि पणन पदाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक के साथ गोदाम प्रबंधक व डीलर की मिलीभगत से सरकारी गेहूं आटा मिल में पहुंचा है. इस मामले में तहकीकात आरंभ कर दिया है. दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें