profilePicture

बिहटा में ऑपरेशन से एक साथ तीन शिशुओं का जन्म

नवरात्र पर दो बच्चियों व एक बच्चे को देख ममता से भाव विह्वल हुई मीना बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक डॉ ललित मोहन शर्मा ने गरीब परिवार की महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया. महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. इनमें दो बच्चियां व एक बच्चा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 6:10 AM
नवरात्र पर दो बच्चियों व एक बच्चे को देख ममता से भाव विह्वल हुई मीना
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक डॉ ललित मोहन शर्मा ने गरीब परिवार की महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया. महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. इनमें दो बच्चियां व एक बच्चा है. बच्चों के जन्म लेने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौर पड़ी है.
वहीं, मां इसे दुर्गा माता का आशीर्वाद बता रही है. इस संबंध में डॉ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि महम्मदपुर के गरीब परिवार के गणेश चौधरी अपनी पत्नी मीना देवी को प्रसव के लिए लेकर आये थे. गणेश का कहना था कि नौबतपुर ,बिक्रम व फुलवारीशरीफ सहित बिहटा कई निजी और सरकारी अस्पतालों में पत्नी का प्रसव कराने के लिए गया, लेकिन चिकित्सकों ने खून की कमी बता कर ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया .
डॉ शर्मा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने महिला की जांच कर चिकित्सकों की टीम गठित की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन कर दो बच्चियों और एक बच्चे का सकुशल जन्म हुआ. उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला द्वारा सावधानी नहीं बरतने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है.

Next Article

Exit mobile version