पुलिस ने दो को उठाया, हंगामा

फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को पुलिस द्वारा कुरकुरी गांव से दो युवकों को उठाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण दोनों युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. हालत बिगड़ता देख कर पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया . लाठीचार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 6:10 AM
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को पुलिस द्वारा कुरकुरी गांव से दो युवकों को उठाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण दोनों युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. हालत बिगड़ता देख कर पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया . लाठीचार्ज होते ही भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे.
फुलवारीशरीफ थाने से सटे चुनौती कुआं में स्थित दूर्गा पूजा पंडाल में हो रही पूजा आरती में शामिल लोग भी भागने लगे. लाठीचार्ज में कई महिलाओं को भी चोटें आयी हैं. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों की दो बाइकें भी जब्त की हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दोनों युवक बेकसूर हैं. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि गुरुवार को कुरकरी में पुलिस पर हमला करने के आरोप में राहुल और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थानेदार ने बताया कि 17 लोगों को नामजद और सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
का फोर्स के साथ पहुंची पुिलस
इधर, फुलवारीशरीफ की कुरकुरी में शराब पीने के बाद नशे में तालाब में गिर कर एक व्यक्ति की मौत के बाद हुए हंगामे से सहमे थानेदार ने दूसरे दिन शुक्रवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को कुरकुरी व हिंदुनी शराब के अड्डों पर छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस ने कुरकुरी में देवी स्थान के सामने मुसहरी के पास जलकुंभी और अन्य इलाके में छिपा कर कर रखी गयी शराब की तलाशी की . हिंदुनी में देसी शराब के अड्डों पर भी छापेमारी करने पहुंची, तो ग्रामीणों ने विरोध किया़
मृतक की हुई शिनाख्त
कुरकुरी में देसी शराब पीने के बाद नशे में तालाब में डूब कर मरेव्यक्ति की शिनाख्त बहादुरपुर थाने के संदलपुर निवासी जीतेंद्र राउत के रूप में की गयी. जितेन्द्र राउत निजी सफाईकर्मी का काम करता था.
फुलवारीशरीफ. शुक्रवार को संपतचक में पटना- गया रोड से जा रहे ऑटो की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें जूस के 250 पैकेट में देसी दारू देख भौंचक रह गयी. पुलिस ने मौके से ही दो धंधेबाजों को दबोच लिया. इस संबंध में गोपालपुर थानेदार अमित कुमार ने बताया कि ऑटो पर 250 सौ पैकेट देसी दारु बरामद किया गया है. जूस के पैकेट में देसी दारु भर कर बेचने के लिए धंधेबाज ले जा रहे थे.
पकड़े गये धंधेबाजों में रणजीत कुमार (मसौढ़ी ) और मो दानिश आलम ( इस्लामपुर ) निवासी हैं. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version