यात्रियों की सुविधा के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें
पटना : दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है. इसमें 12 ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा. रेलवे के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है और नियमित ट्रेनों में पर्याप्त सीट […]
पटना : दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है. इसमें 12 ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा. रेलवे के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है और नियमित ट्रेनों में पर्याप्त सीट न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों की घोषणा की गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने कहा कि ये विशेष ट्रेनें नवंबर तक चलायी जायेंगी. इसमें एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर सभी श्रेणियों की सीटें बुक करवायी जा सकेंगी.
कब और किस दिन चलेंगी ट्रेनें
गाड़ी नंबर कहां से कहां तक चलेगी परिचालन तिथि समय व दिन
02793 सिकंदराबाद से पटना 30/9 से 11/11 हर शुक्रवार 8.35 बजे
02794 पटना से सिकंदराबाद 16,23,31/10 व 8,13/11 12.45 बजे
01717 कोटा से पटना 24,28,31/10 12.30 बजे
01718 पटना से कोटा 25,29/10 मंगलवार व शनिवार
03511 आसनसोल से पटना 9/10 से 13/11 हर रविवार 7.15 बजे
03512 पटना से आसनसोल 15/10 शनिवार
01701 जबलपुर से पटना 2,4/11 22.00 बजे
01702 पटना से जबलपुर 1,3,5/11 2.50 बजे
03043 हावड़ा से रक्सौल 7/10 से 4/11 हर शुक्रवार 3 बजे
03044 रक्सौल से आसनसोल 8/10 से 5/11 हर शनिवार
82404 नई दिल्ली से बरौनी 30/9से 29/11 मंगलवार व शुक्रवार
82403 बरौनी से नई दिल्ली 1/10 से 30/11 बुधवार व शनिवार
82406 दिल्ली से दरभंगा 29/9 से 28/11 सोमवार व गुरुवार
82405 दरभंगा से दिल्ली 30/9 से 29/11 मंगलवार व शुक्रवार
05609 गुवाहाटी से गोरखपुर 7/10 से 11/11 हर शुक्रवार 21 बजे
05610 गोरखपुर से गुवाहाटी 8/10 से 12/11 हर शनिवार
05007 रामनगर से हावड़ा 7/10 से 25/11 हर शुक्रवार
05008 हावड़ा से रामनगर 9/10 से 27/11 हर रविवार