एजेंसियों को कौशल विकास केंद्र आवंटित
सूबे के 3500 केंद्रों पर 15 से 25 साल तक के युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण पटना : राज्य सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निजी तौर पर चलने वाले 931 कौशल विकास केंद्र विभिन्न एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है. सरकारी तौर पर चलने वाले 543 […]
सूबे के 3500 केंद्रों पर 15 से 25 साल तक के युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
पटना : राज्य सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निजी तौर पर चलने वाले 931 कौशल विकास केंद्र विभिन्न एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है. सरकारी तौर पर चलने वाले 543 में से 504 केंद्रों का भी आवंटन कर दिया गया है. सभी जगहों पर 15 नवंबर से युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम शुरू हो जायेगा. सभी प्रखंडों में सरकारी कौशल विकास केंद्र के भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार विभाग की योजना है कि सरकारी और निजी लगभग 3500 केंद्रों पर 15 से 25 साल तक के युवाओं का कौशल विकास 15 नवंबर से शुरू हो जाये. दो अक्तूबर से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. एक सरकारी कौशल विकास केंद्र के अलावा आठ से दस निजी कौशल विकास खुलेंगे. अभी तत्काल कंप्यूटर, हिंदी -अंगरेजी संवाद कला और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके लिए 240 घंटे का कोर्स बनाया गया है. इसके अलावा 22 सेक्टरों में 74 तरह के कोर्सों में कौशल विकास किया जायेगा. जिला परामर्श केंद्र के जरिये युवाओं का निबंधन किया जा रहा है.
केंद्र के संचालन के लिए बिहार कौशल विकास मिशन ने जो टेंडर निकाला था, उसमें 5000 आवेदन आये और 1800 लोगों ने निर्धारित फीस को जमा किया. एक सेंटर में 20 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. सबकुछ ठीक रहा तो इन्हें सेंटर चलाने के लिए 26 अक्तूबर तक सेंटर कोड दे दिये जायेंगे. अधिकारियों का कहना है कि जो लोग कौशल विकास सेंटर चलायेंगे, वही इन कोर्सों का भी प्रशिक्षण देंगे. सभी जगह एक जैसे कोर्स व फीस होंगे.