डेढ़ के बजाय अब विद्युत करघे पर तीन रुपये प्रति यूनिट का अनुदान

पटना : नौ जिलों में रुग्न विद्युत करघा उद्योगों में नयी जान फूंकने के लिए उद्योग व हस्तकरघा रेशम विभाग तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान देगा. उद्योग और हस्तकरघा रेशम विभाग वर्ष 2014 से विद्युत करघा बुनकरों को बिजली पर डेढ़ रुपये प्रति यूनिट की दर से ही अनुदान दे रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2016 6:28 AM
पटना : नौ जिलों में रुग्न विद्युत करघा उद्योगों में नयी जान फूंकने के लिए उद्योग व हस्तकरघा रेशम विभाग तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान देगा. उद्योग और हस्तकरघा रेशम विभाग वर्ष 2014 से विद्युत करघा बुनकरों को बिजली पर डेढ़ रुपये प्रति यूनिट की दर से ही अनुदान दे रहा था.
इससे विद्युत करघा उद्योग का डेवलपमेंट नहीं हो रहा था. दो वर्षों में दो हजार से अधिक विद्युत करघा बंद हो चुके हैं. विद्युत करघा किसी भी हाल में बंद न हों, इसके लिए उद्योग विभाग ने विद्युत अनुदान बढ़ा कर दोगुना कर दिया. इसके लिए 2.20 करोड़ का फंड भी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version