मैट्रिक-इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिये बोर्ड जारी करेगा यूजर आइडी पासवर्ड
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर 2016 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आॅन लाइन आवेदन लिया जाना है. इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा समिति के वेबसाइट www.biharboa.ac.in पर आवेदन फॉर्म भरे जाने हैं. परीक्षा में वहीं छात्र शामिल हो सकते हैं, जो किन्हीं दो विषयों में फेल हैं. […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर 2016 के मैट्रिक और इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आॅन लाइन आवेदन लिया जाना है. इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा समिति के वेबसाइट www.biharboa.ac.in पर आवेदन फॉर्म भरे जाने हैं. परीक्षा में वहीं छात्र शामिल हो सकते हैं, जो किन्हीं दो विषयों में फेल हैं. इसके अलाव दसवीं में मात्र अंगरेजी विषय में फेल छात्र-छात्राएं भी परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए उन्हें समिति से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा वर्ष 2015 में मैट्रिक में फेल होने वाले और 2016 के वार्षिक परिक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं, वैसे छात्र-छात्राओं को तीसरा और अंतिम मौका दिया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भरे जाने हैं.
जानकारी के मुताबिक 14 से 17 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क आवेदन भर सकेंगे. इसके बाद 18 से 20 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन भर सकेंगे. आवेदन शुल्क के रूप में 540 रुपये हैं. विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त देना होगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्कूल के प्राचार्य से 21 अक्तूबर तक ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर मांगा गया है. ताकि बिहार बोर्ड द्वारा स्कूलों के प्राचार्य को ऑनलाइन आवेदन के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा सकें.बोर्ड द्वारा दिये गये यूजर आइडी अौर पासर्वड के जरिये ही स्कूल आवेदन कर सकेंगे.