16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा कर लौट रही महादलित किशोरी से दुष्कर्म

फतुहा:बिहारमें पटना से सटेफतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा केवलातर में पूजा कर लौट रही महादलित किशोरी से गांव के दो मनचले युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि शनिवार की सुबह आठ बजे सीढ़ी घाट स्थित शंकर भगवान की मंदिर से पूजा कर लौट रही थी. गांव के वृजनंदन तांती का पुत्र मनीष […]

फतुहा:बिहारमें पटना से सटेफतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा केवलातर में पूजा कर लौट रही महादलित किशोरी से गांव के दो मनचले युवकों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि शनिवार की सुबह आठ बजे सीढ़ी घाट स्थित शंकर भगवान की मंदिर से पूजा कर लौट रही थी. गांव के वृजनंदन तांती का पुत्र मनीष कुमार और प्रदीप पटवा का पुत्र टुन्ना उर्फ आलोक कुमार पकड़ लिया और बगल के झोंपड़ी नुमा कमरा में ले गये. इसके बाद मनीष ने दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि युवती का प्रेम-प्रसंग टुन्ना से पहले से ही था. घटना की जानकारी मिलते ही माले नेता शैलेंद्र यादव, उमेश सिंह आदि ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला और फतुहा चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. पीड़िता के आवेदन के आलोक में मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

नाैबतपुर में पड़ोस के चाचा ने किया भतीजी से दुष्कर्म
नौबतपुर. एक बार फिर रिश्ता हुआ तार-तार और पड़ोस के चाचा ने बगल की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म. जानकारी के अनुसार एक अक्तूबर की शाम थाना क्षेत्र के गोपाल पुर गांव में चाचा ने अपने घर के बगल की 24 वर्षीया भतीजी के साथ चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. इस मामले में पांच अक्तूबर को पीड़िता ने मामला दर्ज कराया. पीड़िता के बयान पर गोपाल पुर गांव निवासी पिंटू को नाम जद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित फरार है.

पीड़िता ने बताया कि वह देर शाम नौबतपुर से अपने घर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान बाइक से गुजर रहे गोपाल पुर नि वासी पिंटू ने बाइक रोक कर कहा कि चलो घर पहुंचा देते हैं, लेकिन बीच रास्ते में ही सुनसान देख कर बाइक रोक दी. जब मैंने पूछा तो चाकू निकाल कर जबरन मेरे साथ दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें