लालू ने की सेना की प्रशंसा, सर्जिकल स्‍ट्राइक के श्रेय पर भाजपा की आलोचना

पटना : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दिए गए ‘सफल’ लक्षित हमलों के लिए भारतीय सेना की तो तारीफ की लेकिन इसका ‘‘श्रेय लेने की कोशिश कर रही” राजग के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया. लालू ने अपनी पत्नी राबडी देवी के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:14 PM

पटना : राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दिए गए ‘सफल’ लक्षित हमलों के लिए भारतीय सेना की तो तारीफ की लेकिन इसका ‘‘श्रेय लेने की कोशिश कर रही” राजग के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया.

लालू ने अपनी पत्नी राबडी देवी के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित आवास के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा (पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सफल लक्षित हमले बोलने के) भारतीय सेना के साहसपूर्ण कृत्यों का झूठे ही श्रेय लेने की कोशिश कर रही है.” लालू ने समाजवादी नेता राम इकबाल वर्सी के अंतिम संस्कार के लिए भोजपुर जिले को रवाना होने से ठीक पहले मीडियाकर्मियों से यह बात कही.
राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘सेना को उसके पराक्रम के लिए जाना जाता है. उसने देश में आतंकियों को भेजने की पाकिस्तान की कोशिशों का कड़ा जवाब दिया है और भविष्य में भी वह ऐसा करती रहेगी. मुझे यकीन है कि जरुरत पड़ने पर हमारी साहसी सेना इस तरह की बड़ी सर्जरी भविष्य में भी करेगी.” उन्होंने अपने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच ‘दरार’ के कयासों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मेरे और नीतीश कुमार के बीच मजबूत संबंध है.” लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को राज्य के राजनीतिक गलियारों में ‘बड़े भाई’ और ‘छोटे भाई’ के नाम से पहचाना जाता है.
राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मैंने कल नीतीश कुमार को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं. भाजपा हमारे बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है लेकिन यह संभव नहीं है. बिहार में गठबंधन की सरकार जिस सफलता के साथ अभी काम कर रही है, उसी सफलता के साथ काम करती रहेगी.”

Next Article

Exit mobile version