लोहिया की स्मृति में बिहार में चलेगा स्वच्छता अभियान : CM नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार नेआज राजधानी पटना में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने भारत में जोर-शोर से चलाए जा रहे स्वचछता अभियान पर बयान देतेहुए कहा कि लोहिया जी ने पचास के दशक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 11:44 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार नेआज राजधानी पटना में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम नीतीश ने भारत में जोर-शोर से चलाए जा रहे स्वचछता अभियान पर बयान देतेहुए कहा कि लोहिया जी ने पचास के दशक में ही स्वच्छ भारत का जिक्र करते हुएदेश में स्वच्छता अभियान चलाने की बात की थी. साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि आज की युवा पीढी को लोहिया जी के बताए सास्ते पर चलने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वच्छता अभियान कोई आज से नहीं चल रहा है बल्कि लोहिया जी ने पचास के दशक में ही इसकी शुरूआत की थी. उन्होंने कहा कि देश में स्वचछता अभियान चलाने का श्रेय पूरे तौर पर राम मनोहर लोहिया को ही जाता है. वो पहले चिंतक और राजनेता ने थे जिन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया था. सीएम ने कहा कि बिहार में लोहियाजी की स्मृति में ही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

राज्य सरकार ने वर्तमान में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के नाम से एक नयी योजना की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री ने नेहरू के साथ हुए एक वाक्ये काजिक्र करते हुए कहा कि लोहिया जी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर नेहरू जी गांव और शहर में शौचालय बनवा दें तो वे उनका विरोध करना बंद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version