आज से बैंकों में होगा लेन-देन
पटना : पांच दिन के बाद गुरुवार से बैंकिंग लेन-देन शुरू होगा. इस कारण बैंकों में उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगने की पूरी संभावना है. इससे देखते उपभोक्ता समय से अपनी बैंक शाखा में पहुंच जाएं. जानकारी के अनुसार चेक क्लियरेंस का मामला सबसे अधिक पेंडिंग है, जिसे निबटने में दो से तीन दिन का […]
पटना : पांच दिन के बाद गुरुवार से बैंकिंग लेन-देन शुरू होगा. इस कारण बैंकों में उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगने की पूरी संभावना है. इससे देखते उपभोक्ता समय से अपनी बैंक शाखा में पहुंच जाएं. जानकारी के अनुसार चेक क्लियरेंस का मामला सबसे अधिक पेंडिंग है, जिसे निबटने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. अधिकारियों ने कहा कि बैंक का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द चेक क्लियरेंस हो. साथ ही एलपीजी गैस की सप्लाइ गुरुवार से पूरी तरह चालू हो जायेगी. दशहरा के कारण दो दिन गैस की सप्लाइ बंद रहा है, लेकिन कुछ एजेंसियों ने बुधवार को भी गैस का सप्लाइ की.
ज्ञात हाे कि 8 अक्तूबर को महीने का दूसरा शनिवार था. इसके बाद 9 को रविवार और 10 व 11 को दशहरा की छुट्टी थी. वहीं 12 अक्तूबर को मुहर्रम का छुट्टी.
प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगा बाहरी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका
पटना. प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 14 नवंबर से बाहरी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए स्कूल प्रबंधन स्वयंसेवी संस्था या ऐसे एनजीओ का चयन करेगी, जो कि बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कराती है.
इसे हर माह स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन कर भेजा जायेगा और बेहतर करने वाले बच्चों को आगे जाने का मौका दिया जायेगा. यह निर्देश जिलाधिकारी ने सभी स्कूल के प्राचार्य को दिया है. स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के चयन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है.