मांगों को लेकर वन विभाग कर्मचारियों का धरना 17 से
पटना : दैनिक श्रमिक संघ की ओर से पटना वन प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर 17 से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इसमें राजधानी वाटिका, शिवाजी पार्क, हार्डिंग पार्क, एसके पुरी पार्क में कार्यरत सभी श्रमिक भाग लेंगे और कार्य का बहिष्कार करेंगे. संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया […]
पटना : दैनिक श्रमिक संघ की ओर से पटना वन प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर 17 से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इसमें राजधानी वाटिका, शिवाजी पार्क, हार्डिंग पार्क, एसके पुरी पार्क में कार्यरत सभी श्रमिक भाग लेंगे और कार्य का बहिष्कार करेंगे.
संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि अब तक पुराने तौर-तरीकों के अनुसार दैनिक श्रमिकों को वेतन दिया जा रहा है. ऐसे में श्रमिकों को हित को देखते हुए सरकार से मांग की जा रही है. इनमें श्रमिकाें के मजदूरी का भुगतान बैंक खाता में करने, छंटनीग्रस्त मजदूरों को कार्य पर रखने, सभी मजदूरों का परिचय पत्र देने, वेतन भुगतान करने संबंधी मांगों को रखा गया है.