पटना : दीपावली पर अगर आप दिल्ली से पटना फ्लाइट से आना चाहते हैं और अब तक टिकट बुक नहीं कराया है, तो सफर महंगा पड़ सकता है. पटना आनेवाली चारों फ्लाइट कंपनियों की कम कीमतों की अधिकतर टिकट बुक हो चुकी हैं. जो बची हैं उसके लिए 8 से 19 हजार तक चुकाने होंगे. इसमें भी कम कीमत की टिकट कम बची हैं.
28 अक्तूबर की कम दाम की टिकट भी कम बची है. 29 अक्तूबर और 30 अक्तूबर की टिकटबची हैं. 30 अक्तूबर यानी दीपावली के दिन की सुबह की अधिकतर फ्लाइटों की टिकट बुक हैं. जो बची हैं, उसकी कीमत 19367 रुपये हैं.
इकॉनमी क्लास में बची टिकटों में गो एयर की टिकट सबसे सस्ती है. इसमें गो वैल्यू, गो रिटर्न क्लास की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस की टिकट सस्ती हैं.
इंडिगो में लाइट फेयर श्रेणी की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. जेट एयरवेज का स्थिति भी कमोबेश यही है. सबसे महंगी टिकट एअर इंडिया की है. इसके बावजूद एअर इंडिया में 28 अक्तूबर को सिर्फ 9 सीटें बची हैं. 29 अक्तूबर को भी सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. 30 की सुबह की भी सभी टिकट बुक हो चुकी हैं. शाम की फ्लाइट की टिकट बची है.
दिल्ली से पटना
गो एयर
तिथि न्यूनतम अधिकतम
28 अक्तूबर 8020 10200
29 अक्तूबर 10200 10200
30 अक्तूबर 6060 9134
इंडिगो एयरलाइंस
28 अक्तूबर 8558 16880
29 अक्तूबर 6810 16880
30 अक्तूबर 5834 11251
दिल्ली से पटना
जेट एयरवेज
तिथि न्यूनतम अधिकतम
28 अक्तूबर 13223 19752
29 अक्तूबर 15132 19752
30 अक्तूबर 11528 13223
एयर इंडिया
28 अक्तूबर 19367 19367
29 अक्तूबर सभी बुक सभी बुक
30 अक्तूबर 10415 19367
पटना : दशहरे के बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट को लेकर काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार सही तरीके से नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. पटना जंकशन पर यात्रियों की भीड़ अधिक होने के चलते वेटिंग वाले यात्रियों को टीटीइ ने जनरल में सफर करने की इजाजत दे दी. इतना ही नहीं, जनरल कोच में सीट मिले इसको लेकर कई यात्री इमरजेंसी खिड़की से अंदर कोच में गये. इस तरह का नजारा श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, साउथ बिहार एक्स, जनसाधारण एक्स, संपूर्ण क्रांति एक्स, लोकमान्य तिलक व अन्य ट्रेनों में देखने को मिला.
स्पशेल ट्रेन की जानकारी काउंटर पर भी नहीं मिल रही : पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन ट्रेनों की जानकारी अधिकतर यात्रियों को नहीं मिल पा रही है.