प्रकाशोत्सव का आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात : सीएम नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटनासिटी का दौरा किया. उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर पहुंच कर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाले जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरानसीएमनीतीश थोड़ी देर के लिए जागृति यात्रा में भी शामिल हुए. जागृति यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:16 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटनासिटी का दौरा किया. उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर पहुंच कर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाले जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरानसीएमनीतीश थोड़ी देर के लिए जागृति यात्रा में भी शामिल हुए.

जागृति यात्रा पूरे देश का भ्रमण कर 20 नवंबर को वापस तख्त श्री हरमंदिर लौटेगी. जागृति यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़, गुरु महाराज के दो तीर, चक्र और छोटी कृपाण होगा. जागृति यात्रा बड़ी, एक छोटी बस के अलावे एक कार के साथ रवाना हो गयी. रथ को रवाना करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेककर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. प्रबंधक कमिटी ने उन्हें उपहार स्वरुप सीरोपा भी सौंपा.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि अगले साल मनाये जानेवाले गुरु गोविन्द सिंह महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव और महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह बिहार के लिए गौरव की बात है.

Next Article

Exit mobile version